Honda Unicorn:फेस्टिवल दिवाली सीजन स्टार्ट हो गया है ऐसे में अगर आप एक बाइक खरीदने की सोच रहे हो और वह बाइक Honda Unicorn है। तो आपके लिए यह आर्टिकल सबसे महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के अंदर आपको मिल जाएगी।
आप सभी को पता है जैसे ही दिवाली आती है गाड़ियों की डिमांड बढ़ जाती है और होंडा में तो सबसे बिकने वाली गाड़ी Honda shine और Honda Unicorn ही है। हालांकि होंडा के पास कई बेहतरीन मॉडल है। लेकिन कम फ्यूचर के बावजूद भी यह दोनों मॉडल होंडा कंपनी के काफी ज्यादा बिकते हैं और लोग इनको पसंद भी करते हैं। और इस दिवाली के पावन मौके पर कई लोग इसको खरीदने भी हैं।
इस दिवाली के समय पर आप Honda Unicorn जीरो डाउन पेमेंट के साथ आप घर पर ला सकते हो आपको एक रुपए भी कहीं पर देने की जरूरत नहीं है। तो चलिए जानते हैं क्या है ऑफर और किस तरीके से आप Honda Unicorn सिर्फ जीरो रुपए में अपने घर पर ला सकते हो इस दिवाली के पावन अवसर पर।
Honda Unicorn


होंडा कंपनी की सबसे बिकने वाली बाइक Honda Unicorn और Honda Shine है ।अगर आप भी इस दिवाली के पावन अवसर पर इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हो तो आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। और यह आपके लिए बेहतर ऑफर भी साबित हो सकता है हालांकि मार्केट में कई ऐसी होंडा की बाइक्स है जो कि अच्छे फीचर के साथ आती है लेकिन ज्यादातर लोग होंडा शाइन और होंडा यूनिकॉर्न को ही खरीदना पसंद करते हैं।
Honda Unicorn स्पेसिफिकेशन


HONDA UNICORN | Specifications |
Power & Performance | 162.7 cc |
Mileage | 50 kmpl |
Transmission | 5 Speed Manual |
Kerb Weight | 140 kg |
Fuel Tank Capacity | 13 litres |
Seat Height | 798 mm |
PRICE | 1,20,000 (PRICE CHANGE HOSAKTA HAI APKE YAHA ) |
Honda Unicorn आपके यहां पर चार कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिल जाती है ।जिसके अंदर आपको सेरेन ब्लू कलर रेड मैटेलिक कलर ग्रे मैटेलिक कलर और ब्लैक कलर के अंदर यह बाइक आपको देखने को मिल जाती है। इसी के साथ फीचर्स की बात करें तो आपके इसके अंदर डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन मिल जाता है सेफ्टी फीचर्स के लिए यह ऑप्शन बहुत ही अच्छा है ।यह बाइक 162.0 सीसी इंजन के साथ आती है। यह इंजन आपको 60 किलोमीटर की माइलेज दे देता है इसी के साथ
आपको गाड़ी का वेट 140 किलोग्राम का यहां पर दिया हुआ है ।इसी के साथ सेफ्टी फीचर्स में आपके यहां पर डिश ब्रेक का भी फीचर इस गाड़ी के अंदर देखने को मिल जाता है यह गाड़ी 14 एमएम की टॉक जनरेट करती है और पावर की बात करें तो 12.91 स कि यहां पर पावर जेनरेट करती है 7500 आरपीएम का आपके एयर कूलर इंजन दिया जाता है ।उसी के साथ आपको 13 लीटर की यहां पर फ्यूल टैंक दिए जाती है।
Honda Unicorn क्या है ऑफर


आप सभी को पता है की दिवाली सीजन शुरू हो गया है। इस सीजन के अंदर हर बाइक कंपनी हो या फिर स्मार्टफोन कंपनी हो ऑफर्स लेकर आते रहते हैं ।इसी दौरान Honda Unicorn पर भी शोरूम पर आपको ऑफर चलते दिख जाएंगे आप जहां भी इस बाइक को लेने की सोच रहे हो उसे शोरूम पर भी ऑफर्स आपके यहां पर देखने को मिल जाते हैं ।आप अब इसको
जीरो रुपए में भी घर पर ले जा सकते हो आपको इस पर एमी की सुविधा भी मिल जाती है जिसके अंदर 100% अब इसके अंदर लोन हो जाता है और आप इसको जीरो रुपए देखकर भी अपने घर ले जा सकते हो हालांकि आपको पहले बुकिंग करनी होती है। क्योंकि यह गाड़ियां ज्यादातर अवेलेबल नहीं होती है शोरूम के अंदर
Honda Unicorn Price


प्रिंस की बात करें तो Honda Unicorn एक ऐसा सेगमेंट बाइक है जहां पर हर कोई इसको खरीदना चाहता है हर कोई इसका दीवाना है यह बाइक भारत की सबसे बिकने वाली बाइक भी है. जब यह बाइक लॉन्च हुई थी तब इसकी कीमत कम थी लेकिन अभी कीमती में बढ़वार हो गई है अब यह आपको विदाउट रोड टैक्स एक लाख रुपए तक मिल जाती है और इस बाइक
की रोड टैक्स को मिलाकर प्राइस आपको शोरूम पर ही देखने को मिल सकती है. तो आप अपने नजदीक शोरूम पर जाकर इसकी प्राइस चेक कर सकते हैं.
- Maruti Suzuki Swift : 40Kmpl के शानदार माइलेज के साथ मार्केट में धूम मचाएगी
- Realme C67 5G Launch Date : लॉन्च होते ही सभी को टक्कर देगा यह फोन
- Redmi Note 13 Series : Oppo और Vivo का करने खेल खत्म जल्द आ रही है भारतीय बाजार में।
- JioPhone Prima 4G : रिलायंस जिओ का धमाका, 2599 से कम में लोंच किया नया 4G फ़ोन,YouTube-Whatsaap सब चलेगा
- Hyundai Creta Facelift : यह है हुंडई की सबसे तगड़ी गाड़ी